जयपुर.राजधानी जयपुर में वाहन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही. जयपुर की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 7 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी विक्रम गुर्जर, राहुल मेघवंशी और तारा चंद कटारिया को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों को पकड़ने में मालपुरा गेट के कांस्टेबल दशरथ सिंह की अहम भूमिका रही है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक जयपुर में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए एडिशनल डीसीपी अशोक चौहान और एसीपी नेमीचंद खारिया के निर्देशन में मालपुरा गेट थाना अधिकारी रायसल सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की. पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-जोधपुर: 3 नाबालिगों को तीन दिन तक टॉर्चर करने के मामले में तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. आरोपियों ने बगरू, मालपुरा गेट प्रताप नगर, निवाई से मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया है. तीनों आरोपी डिग्गी रोड पर मोबाइल और पर्स छीनने की वारदात भी करते हैं. जिन्होंने पर्स और मोबाइल छीनने की करीब आधा दर्जन वारदात और लूट करना कबूल किया है. फिलहाल मालपुरा गेट थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
18 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने 18 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 18 साल से फरार दो वारंटियों में वांछित वारंटी हवा सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी को शाहजहांपुर अलवर से गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार महावर के निर्देशन में सोडाला थाना अधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
पुलिस ने गुमशुदा बालक को 3 घंटे में तलाश कर परिजनों को किया सुपुर्द
राजधानी जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत गुमशुदा बालक को 3 घंटे में ही बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया है. पुलिस ने 8 वर्षीय बालक को तलाश करके परिजनों से मिलवाने का काम किया है. देर रात तक पुलिस सर्च अभियान में लगी रही. जिसके बाद बालक को दस्तयाब करने में सफलता मिली. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में विश्वकर्मा थाना अधिकारी मांगीलाल विश्नोई के नेतृत्व में सफलता प्राप्त की गई है. परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है.
70 साल के बुजुर्ग ने 10 साल की मासूम बच्ची के साथ किया गलत काम
राजधानी जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके में 70 साल के बुजुर्ग ने 10 साल की मासूम बच्ची के साथ गलत काम किया है. जानकारी के मुताबिक घर के बाहर खेल रही बच्ची को बुजुर्ग अपने साथ मकान में ले गया. जहां पर बच्चे के साथ बुरी नीयत से गलत काम किया गया. बच्ची डरी सहमी अपने घर पहुंचकर माता-पिता से पूरी बात बताई. परिजनों ने थाने पहुंचकर बुजुर्ग की के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. बच्ची तीसरी क्लास में पढ़ती है. बुजुर्ग बच्ची के सामने वाले घर में ही रहता है. बुजुर्ग का पोता और मासूम बच्ची साथ खेल रहे थे. इस दौरान बच्ची को बुजुर्ग अपने साथ ले गया और गलत काम किया. बच्चे रोते रोते ड़री सहमी अपने घर पहुंची तो परिजनों ने बच्ची से पूछा तो उसने पूरी घटना बता दी. पुलिस ने बुजुर्ग के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
आबकारी विभाग में वीसी के जरिए हुई समीक्षा बैठक
आबकारी विभाग की बीसी के जरिए समीक्षा बैठक हुई. एफएसआर टी रविकांत और आयुक्त डॉ. जोगाराम ने समीक्षा बैठक ली. बैठक में पॉलिसी के तहत दुकानों के आवंटन को लेकर भी समीक्षा की गई. जिलेवार दुकानों की नीलामी और पैसे जमा कराने को लेकर भी समीक्षा हुई. बैठक में विभाग के सभी एडिशनल कमिश्नर, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक भी मौजूद रहे. ढिलाई बरतने वाले आबकारी निरीक्षकों और जिला आबकारी अधिकारियों पर भी सख्ती दिखाई गई.