जयपुर. नगर निगम मुख्यालय में दलालों की ओर से लोगों से पैसे लेकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना आम बात हो गई है. नगर निगम के अधिकारियों ने सोमवार को एक दलाल को पकड़कर ज्योति नगर थाना पुलिस को सौंप दिया. आरोपी युवक की शिकायत संपर्क पोर्टल पर प्राप्त हुई थी. कोरोना के मद्देनजर नगर निगम प्रशासन ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की ऑनलाइन व्यवस्था भी कर रखी है. बावजूद इसके नगर निगम मुख्यालय पर हर दिन सैकड़ों लोग इन प्रमाणपत्रों को बनवाने नागरिक सेवा केंद्र पहुंचते हैं. इनमें से कुछ नगर निगम में घूमने वाले दलालों की चपेट में भी आ जाते हैं.
ताजा मामला सोमवार का है. जब नगर निगम संपर्क पोर्टल पर शिकायत मिली कि एक व्यक्ति जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ₹400 लेता है. बता दें कि इस क्रम में जब जांच की गई तो दीपक नामक एक युवक की जानकारी मिली. जिसे निगम परिसर में ही पकड़ लिया गया. उसके पास तीन शपथ पत्र भी मिले. पकड़े जाने पर आरोपी की ओर से शोर मचाकर शांति भंग भी की गई.