जयपुर. राजधानी में अनलॉक होते ही 30 से अधिक लूट करने वाली गैंग का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. हालांकि गैंग के 6 सदस्य अभी भी फरार है, उनकी तलाश में पुलिस टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं.
लूट करने वाली गैंग का सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे डीसीपी साउथ मनोज चौधरी ने प्रेसवार्ता में बताया कि श्यामनगर थाना पुलिस ने शहर में चेन व मोबाइल स्नेचिंग और बाइक चोरी करने वाले गैंग के सरगना को पकड़ा है. आरोपी ने पूछताछ में राजधानी में गैंग द्वारा 30 से अधिक वारदात करना कबूल किया है. आरोपी ज्योति नगर कच्ची बस्ती निवासी कप्तान सिंह उर्फ चांदिका है, जिसको पुलिस ने भरतपुर से पकड़ा है. वहीं पुलिस द्वारा आरोपी के पास से लूट में काम ली गई बाइक भी बरामद की गई.
फिलहाल लूट का माल बरामद करने के लिए पुलिस मुख्य सरगना कप्तान सिंह उर्फ चांदिका से कड़ी पूछताछ कर रही है. आरोपी ने गैंग के सदस्यों के साथ मई से जुलाई तक श्याम नगर, महेश नगर, सोडाला, ज्योति नगर, जवाहर नगर, शिप्रा पथ, आदर्श नगर, गांधी नगर, चित्रकूट, अशोक नगर, वैशाली नगर मालवीय नगर, बजाज नगर, मानसरोवर व विधायकपुरी थाना क्षेत्र में 30 चेन स्नेचिंग के अलावा मोबाइल लूट और बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
पढ़ें-भरतपुरः कुम्हेर थाना पुलिस ने लूट मामले में बिच्छू गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार
डीसीपी के अनुसार आरोपी गत फरवरी में जेल से बाहर आया था. फिर कोरोना में लॉकडाउन अनलॉक होते ही वारदात करने लगा. आरोपी ने ज्योति नगर कच्ची बस्ती में नोशाद उर्फ छोटू, जितेंद्र, कालू, बख्तावर, विशेष शर्मा उर्फ विश्सी के साथ गैंग बना रखी है. वहीं हर बार साथी बदलकर वारदात को अंजाम देता है. गत 29 मई को भी आरोपी ने लक्ष्मण पथ निवासी रामस्वरूप शर्मा की चेन तोड़ी थी और वारदात के बाद भरतपुर चला गया. जहां से पुलिस ने मुख्य सरगना को दबोच लिया.