जयपुर. जयपुर कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पेट्रोल पंप पर हुई लूट की तीन वारदातों का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने गैंग के 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए गैंग के सरगना सहित सभी बदमाश स्कूल के साथी हैं. गैंग का सरगना निक्की बर्मन है जो होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है. वहीं गिरोह में शामिल अन्य बदमाश अजय सैनी, बीकॉम और श्रवण बीए का छात्र है. इसके साथ ही पुलिस ने गैंग में शामिल विक्की बर्मन, चेतन कुमावत, दीपक राय और विष्णु जांगिड़ को भी गिरफ्तार किया है.
डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्त में आई गैंग ने फरवरी, अप्रैल और सितंबर माह में राजावत फार्म स्थित पेट्रोल पंप, सोडाला स्थित पेट्रोल पंप और घाटगेट स्थित पेट्रोल पंप पर लूट की तीन वारदातों को अंजाम दिया है. गैंग के सदस्य शहर के होटल में किराए पर कमरा लेकर ऐश की जिंदगी जीते थे. बदमाश लूट की राशि क्लब, बार व रेस्टोरेंट में उड़ाते थे. गैंग के सभी सदस्य मोती डूंगरी स्थित एक ही स्कूल में 12वीं तक साथ पढ़े हैं. गैंग में विष्णु जांगिड़ और चेतन कुमावत दोनों मूकबधिर हैं जो वीडियो कॉल के माध्यम से इशारों में अन्य सदस्यों से वारदात की प्लानिंग को लेकर बात करते हैं.
पढ़ें:अलवरः बदमाशों ने किया साधु पर हमला...2 लाख रुपए लूटकर फरार
कोरोना काल में बनी पेट्रोल पंप लूटने वाली गैंग
लॉकडाउन के दौरान जनवरी में गैंग के सरगना निक्की बर्मन ने अपने बड़े भाई विक्की और अन्य साथियों के साथ मिलकर गैंग बनाई. इसके बाद गैंग ने फरवरी में मुहाना थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप लूट की पहली वारदात को अंजाम दिया. यहां सेल्समैन को रिवाल्वर दिखाकर बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया. इस वारदात में आरोपियों ने एक बाइक और स्कूटी का प्रयोग किया जिसे पुलिस ने बरामद भी कर लिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों वाहन चोरी के हैं.