जयपुर.राजधानी की मुहाना थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अपहरण (Kidnapping Case in Jaipur) कर नेपाल ले जाई जा रही एक 14 साल की नाबालिग को गुरुवार शाम नेपाल बॉर्डर से सकुशल दस्तयाब कर लिया. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुहाना थानाधिकारी लाखन सिंह खटाना ने बताया कि 2 मई को किशोरी के परिजनों ने पुलिस थाने पहुंच अर्जुन साहनी नामक युवक पर उनकी 14 साल की बेटी का अपहरण कर ले जाने का मुकदमा दर्ज करवाया था.
खटाना ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाला और लगातार उसका पीछा किया. पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था, जिसके चलते उसे पकड़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जयपुर पुलिस लगातार आरोपी का पीछा कर रही थी और जब उसे इस बात की भनक लगी तो वह 14 साल की किशोरी को लेकर नेपाल भागने की फिराक में था.