जयपुर.राजधानी की पुलिस को बुधवार रात एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जयपुर के भट्टा बस्ती इलाके में माल की डिलीवरी देने आए पेडलरों को पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ा, तो उनके कब्जे से एक करोड़ रुपए से ज्यादा की हेरोइन बरामद हुई. 2 पेडलर स्कूटर पर माल बेचने (Heroin Smuggling In Jaipur) के लिए आए थे. वे खरीददार का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस दौरान भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने उन्हे दबोच (Cops Crackdown On Drug Peddlers) लिया. मामले की जांच विद्याधर नगर थाना पुलिस को सौंपी गई है.
800 ग्राम हेरोइन के साथ 2 पेडलरों को दबोचा
पुलिस के मुताबिक रात 1:00 बजे एक करोड़ से ज्यादा की 800 ग्राम हेरोइन के साथ 2 पेडलरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस कर्मी को अंदाजा भी नहीं था कि बैग में हेरोइन रखी है. लेकिन जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 800 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. स्वर्ण जयंती पार्क के पास गश्त के दौरान पुलिस ने स्कूटर सवार दो युवकों को रोका. पुलिस को देखकर दोनों युवकों ने बैग को छुपा लिया. बाद में दोनों से पूछताछ की तो वे संतोष पूर्ण जवाब नहीं दे पाए. बैग की तलाशी लेने पर उसमें पाउच बरामद हुए, जिनमें सफेद पाउडर था.
यह भी पढ़ें - CST टीम की ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई...24 घंटे में 22 तस्करों को दबोचा