राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Cops Crackdown On Drug Peddlers In Jaipur: 1 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन बरामद, डिलीवरी देने आए पैडलरों को पुलिस ने दबोचा - drug seizure in jaipur

जयपुर में पुलिस ने बुधवार रात एक करोड़ से ज्यादा की हेरोइन जब्त (Cops Crackdown On Drug Peddlers) करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पेडलरों के पास से 800 ग्राम हेरोइन बरामद की है.

भट्टा बस्ती थाना जयपुर
भट्टा बस्ती थाना जयपुर

By

Published : Jan 13, 2022, 4:14 PM IST

जयपुर.राजधानी की पुलिस को बुधवार रात एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जयपुर के भट्टा बस्ती इलाके में माल की डिलीवरी देने आए पेडलरों को पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ा, तो उनके कब्जे से एक करोड़ रुपए से ज्यादा की हेरोइन बरामद हुई. 2 पेडलर स्कूटर पर माल बेचने (Heroin Smuggling In Jaipur) के लिए आए थे. वे खरीददार का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस दौरान भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने उन्हे दबोच (Cops Crackdown On Drug Peddlers) लिया. मामले की जांच विद्याधर नगर थाना पुलिस को सौंपी गई है.

800 ग्राम हेरोइन के साथ 2 पेडलरों को दबोचा

पुलिस के मुताबिक रात 1:00 बजे एक करोड़ से ज्यादा की 800 ग्राम हेरोइन के साथ 2 पेडलरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस कर्मी को अंदाजा भी नहीं था कि बैग में हेरोइन रखी है. लेकिन जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 800 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. स्वर्ण जयंती पार्क के पास गश्त के दौरान पुलिस ने स्कूटर सवार दो युवकों को रोका. पुलिस को देखकर दोनों युवकों ने बैग को छुपा लिया. बाद में दोनों से पूछताछ की तो वे संतोष पूर्ण जवाब नहीं दे पाए. बैग की तलाशी लेने पर उसमें पाउच बरामद हुए, जिनमें सफेद पाउडर था.

यह भी पढ़ें - CST टीम की ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई...24 घंटे में 22 तस्करों को दबोचा

ग्राहक का इंतजार कर रहे थे पेडलर

जांच में सामने आया कि पकड़ा गया सफेद पाउडर हेरोइन है. दोनों आरोपी माल की डिलीवरी देने के लिए आए थे और ग्राहक का इंतजार कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने माल डिलीवरी से पहले ही दबोच लिया. इंटरनेशनल मार्केट में हेरोइन की कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा (Jaipur Police Seized Heroin Worth 1 Crore) की बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी यश सैनी और जगाराम को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें - नशे के सौदागरों के खिलाफ जयपुर पुलिस की कार्रवाई जारी

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि हेरोइन कहां से लाई गई थी और कहां पर सप्लाई (Jaipur Police Arrested Heroin Smugglers) की जानी थी. इसके साथ ही ड्रग तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details