जयपुर.बेरोजगार युवाओं को साइबर ठग (Cyber thug) नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे हैं. अगर किसी के पास नौकरी के लिए ईमेल या सोशल साइट पर मैसेज आता है तो सावधान हो जाएं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर थाना पुलिस ने नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के अकाउंट में करीब 18 लाख रुपए ठगी की राशि का लेनदेन हुआ है. पुलिस ने ठगी के मामले में दिल्ली निवासी रमन को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी रमन ने पीड़ित को नौकरी दिलवाने के नाम पर अलग-अलग चार्जेज के नाम पर रुपए अलग खाते में जमा करवा लिए जाते थे. आरोपी के बैंक खातों का की जांच पड़ताल की गई, तो उसमें करीब 18 लाख रुपये रुपयों के लेन-देन की जानकारी प्राप्त हुई है. आरोपी फर्जी आईडी से सिम जारी करवा कर अलग-अलग स्थान बदलकर लोगों से धोखाधड़ी करता है. ठगे गए अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद के निर्देशन में एसीपी चिरंजीलाल और साइबर थाना अधिकारी सत्यपाल यादव के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.