जयपुर. वैशाली नगर थाना पुलिस ने सूने मकान में नकबजनी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे शातिर बदमाश को रंगे हाथों (Jaipur Police arrested crooks) गिरफ्तार किया है. सूने मकान से तोड़फोड़ की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वैशाली नगर पश्चिम के मकान नंबर 131 में रहने वाला परिवार शहर से बाहर गया हुआ है. सूने मकान से तोड़फोड़ की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान को चारों तरफ से घेर लिया. इस दौरान वारदात को अंजाम देकर बदमाश ने छत से कूदकर भागने का प्रयास किया, लेकिन चारों तरफ से खुद को पुलिस से घिरा देखकर बदमाश फिर से घर के अंदर चला गया.
पढ़ें.Banswara Crime News: बालक की हत्या कर शव नाले में फेंका, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन
1.43 लाख रुपए नकद, सोने के सिक्के व गहने बरामद
पुलिस ने कई बार बदमाश को मकान का दरवाजा खोलने के लिए कहा लेकिन बदमाश दरवाजा खोलने को तैयार नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस ने मकान के तीन दरवाजे तोड़कर बदमाश को दबोच लिया. मकान से चुराए गए 1.43 लाख रुपए नकद, सोने के सिक्के व अन्य आभूषण बरामद किए. पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश शहजाद गाजियाबाद का निवासी है.
अब तक 50 वारदातों को दे चुका अंजाम
पुलिस गिरफ्त में आए शातिर नकबजन शहजाद से लगातार पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी अब तक 50 नकबजनी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. बदमाश गाजियाबाद से महीने में तीन से चार बार बस से जयपुर आता है और राजधानी के पॉश इलाकों में घूम कर सूने मकानों की तलाश करता. उसके बाद रात के समय सूने मकान में नकबजनी की वारदात को अंजाम देकर गाजियाबाद लौट जाता. बदमाश इतना शातिर है कि गाजियाबाद से जयपुर आते समय अपने साथ मोबाइल नहीं रखता है. फिलहाल पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है.