जयपुर. बैंक कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड से ठगी करने वाला शातिर ठग पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. विशेष अपराध और साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शातिर ठग ताहिर खान को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़ित को झांसा देकर क्रेडिट कार्ड से लाखों रुपए हड़प लिए थे. आरोपी को रामपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है.
महिला का क्रेडिट कार्ड बंद हो गया था, जिसे चालू करवाने के लिए गूगल से नंबर लेकर संपर्क किया था. आरोपी ने बैंक कर्मचारी बन पीड़ित महिला से कार्ड की डिटेल पूछकर पेटीएम के माध्यम से बैंक खातों में लाखों रुपए जमा करवा (cyber fraud in Jaipur) लिए थे. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है.
पढ़ें:VDO Recruitment Exam देने जयपुर आई युवती की मौत, हत्या का मामला दर्ज
विशेष अपराध और साइबर क्राइम थाना जयपुर के थानाधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि इस संबंध में 6 फरवरी, 2020 को परिवादी रेणुका की ओर से मामला दर्ज कराया गया था. पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और क्रेडिट कार्ड बंद करने की बात करके कार्ड की जानकारी हासिल की. जिसके बाद बैंक खाते से एक लाख 60 हजार रुपए निकाल लिए. खाते से पैसा निकलने का मैसेज आने के बाद पीड़िता को ठगी का पता लगा.