राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: ब्रांडेड की कंपनी के नाम पर नकली घड़ियां बेचने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

जयपुर में नाहरगढ़ थाना पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली घड़ियां बेचने के मामले में एक दुकान पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान मौके से ब्रांडेड कंपनी की 1070 नकली घड़ियां जब्त की गई. साथ ही आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया.

By

Published : Jan 20, 2021, 10:45 AM IST

Jaipur Police Action, जयपुर न्यूज़, जयपुर में आरोपी गिरफ्तार, fake watches case
जयपुर में नकली घड़ियां बेचने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

जयपुर.राजधानी की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने बुधवार को एक दुकान पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान दुकान से एक ब्रांडेड कंपनी की 1070 नकली घड़ियां जब्त की गई. दुकानदार हरीश चेलानी ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली घड़ियां बेच रहा था. पुलिस ने ब्रांड के नाम से नकली घड़ियां बेचने के मामले में आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार किया है. एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने ये कार्रवाई की.

पढ़ें:जयपुर: नशे में धुत तेज रफ्तार से कार चलाना पड़ा महंगा, एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार

नाहरगढ़ थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली गाड़ियां बेची जा रही है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दबिश देकर आरोपी दुकानदार हरीश कुमार चेलानी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 1070 नकली घड़ियां बरामद की गई है. पुलिस कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

पढ़ें:जयपुर: 125 लीटर हथकड़ शराब और 23 हजार लीटर वॉश जब्त, हिरासत में 3 आरोपी

सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कई मामलों में की कार्रवाई
राजधानी जयपुर की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी रतन लाल गुर्जर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. वहीं, सांगानेर सदर थाना पुलिस ने इलाके में अवैध शराब के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी राजू महावर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 58 पव्वे अवैध शराब के बरामद किया है. साथ ही सांगानेर सदर थाना पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा खेलते हुए दो आरोपियों सीताराम और रूप सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सट्टा राशि भी बरामद की है. इसके अलावा पुलिस ने सीतापुरा रीको एरिया से शांति भंग के आरोप में 20 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details