राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Murder accused arrested : पुलिस को गुमराह करने वाला ही निकला हत्यारा, पड़ोसी की हत्या कर बताया आत्महत्या - Fake story of suicide to misguide police

जयपुर की करणी विहार पुलिस ने हत्या कर मामले को आत्महत्या बताने वाले आरोपी को गिरफ्तार (Jaipur police arrested accused of murder) कर लिया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी नंदलाल ने फेंकन नाम के युवक की गला काटकर हत्या कर दी ​थी. पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने मृतक के आत्महत्या करने का मामला बताया था.

Jaipur police arrested accused of murder
हत्या कर मामले को आत्महत्या बताने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 16, 2022, 5:39 PM IST

जयपुर.करणी विहार थाना पुलिस ने एक हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में युवक को बचाने का 'नाटक' करने वाला ही खुद हत्यारा निकला. वह पुलिस और परिजनों को गुमराह करता रहा और सबको आत्महत्या करने की झूठी कहानी भी (Fake story of suicide to misguide police) सुनाई. पुलिस ने हत्या के आरोपी नंदलाल को गिरफ्तार किया है.

मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर ने बताया कि बीती 9 फरवरी को थाने पर नंदलाल ने पड़ोसी किराएदार फेंकन मंडल उर्फ राजू के गला काटकर आत्महत्या करने की सूचना दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए. संदेह के आधार पर पुलिस ने नंदलाल से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. मृतक फेकन और आरोपी अक्सर साथ में शराब पीते थे.

पढ़ें:Murder Case in Jodhpur : पुरानी अदावत में की थी चचेरे भाई की हत्या, तीन गिरफ्तार...कब्र से शव निकाल हुआ था पोस्टमार्टम

घटना के दिन भी फेंकन, उसकी पत्नी और नंदलाल तीनों घर पर थे. फेकन की पत्नी को किसी काम के लिए चित्रकूट छोड़ दोनों घर आ गए. शराब पीने के बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर नंदलाल ने रसोई में रखे चाकू से फेकन का गला रेत दिया. घटना के बाद फेंकन मदद के लिए पड़ोसी के घर पहुंचा, लेकिन नंदलाल ने उसे खीचकर सड़क पर गिरा दिया. घर में नंदलाल की मौजूदगी के बावजूद भी फेंकन का घर से बाहर मदद के लिए भागकर जाना और नंदलाल द्वारा जोर-जोर से चिल्लाने पर शक हुआ. केस से बचने के लिए नंदलाल ने फेंकन के आत्महत्या करने की सूचना दी.

पढ़ें:बूंदी में पुजारी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

जांच में सामने आया कि फेंकन और पड़ोसी किराएदार तीन-चार वर्षों से साथ रहते थे. नंदलाल मृतक के शराब पीने की व अन्य आदतों की शिकायत मृतक के परिजनों को करता रहता था. जिसके चलते मृतक का अपने परिजनों से झगड़ा भी होता था. नंदलाल समय-समय पर मृतक को शराब पीने के लिए भी पैसे देता था. उसकी शिकायत भी मृतक के परिजनों को करता था. मृतक नंदलाल की हरकतों से परेशान था. इसके चलते उसका पत्नी से झगड़ा होता रहता था. 9 फरवरी को भी उनमें झगड़ा हुआ था, जिसके बाद नंदलाल ने चाकू से फेंकन का गला काट दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details