राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऊंचे दामों में शेयर बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी बेंगलुरु से गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने ऊंचे दाम में शेयर बेचने का झांसा देकर ठगी करनेवाले एक आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. लाखों की ठगी करने वाला ये आरोपी 2013 में सीएएफएस कोर्स में देशभर में टॉपर था.

Rajasthan crime news, जयपुर न्यूज
ऊंचे दामों में शेयर बेचने का झांसा देकर ठगी

By

Published : Sep 7, 2020, 7:21 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की विधायकपुरी थाना पुलिस ने ऊंचे दामों में शेयर बेचने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जयपुर के एक व्यक्ति को झांसा देकर करीब 92 लाख रुपए की ठगी की थी. ठग ने दिल्ली, मुंबई, नोएडा, बेंगलुरु, पुणे समेत कई जगह पर भी लोगों से ठगी की है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी ने शेयर खरीदने का झांसा देकर डीमैट खाते के जरिए रकम ट्रांसफर करवा कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी आईटी प्रोफेशनल बताया जा रहा है. विधायक पुरी थाना पुलिस ने आरोपी को बेंगलुरु से दबोचा और फिर जयपुर लेकर पहुंची. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी अनुराग भाटिया है, जो कोलकाता का रहने वाला है.

कारोबारी से 92 लाख रुपए ठगे

आरोपी बेंगलुरु में एक अपार्टमेंट में फ्लैट लेकर रह रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सूचना एकत्रित करते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया. इस शातिर ठग के खिलाफ जयपुर की विधायकपुरी थाने में पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया था. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी अनुराग ने संपर्क कर पीड़ित से 500 PAYTM के शेयर 18 हजार 500 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदने का एग्रीमेंट किया था. जिसके बाद पेटीएम शेयर अपने डिमैट खाते में ट्रांसफर करवा लिया. फिर एग्रीमेंट के मुताबिक पीड़ित कारोबारी के करीब 92 लाख रुपए ठग लिए.

यह भी पढ़ें.हिस्ट्रीशीटर इंद्र खटीक पर फायरिंग के मामले में शूटर सहित 2 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. जिसके तहत पुलिस की स्पेशल टीम को सूचना के आधार पर बेंगलुरु भेजा गया, जहां पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए आरोपी अनुराग भाटिया को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि वह 2013 में सीएएफएस कोर्स में देशभर में अव्वल छात्र रहा है और टॉपर बना. उसने बेंगलुरु में रहकर खुद की फर्म खोली थी. इस कंपनी से आरोपी ने शेयर मार्केटिंग का काम शुरू किया लेकिन कंपनी को घाटा लगने से वह कर्ज में डूब गया. इसमें कल से उबरने के लिए ठगी की साजिश करना शुरू कर दिया.

डीमेट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर करवाता था आरोपी

पुलिस की जांच पड़ताल में यह भी सामने आया है कि आरोपी देशभर के कई शहरों में शेयर धारकों से संपर्क कर उचित दामों में उनके शेयर बेचने का लालच देता था और उन्हें अपनी बातों के जाल में फंसा कर डीमेट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर करवा लेता. इसके बाद इन शेयरों को बेचकर पैसे हड़प लेता था. आरोपी अभी तक लोगों के साथ झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. विधायकपुरी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details