राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Social Media पर अपलोड की अश्लील क्लिप, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jaipur Crime News

जयपुर पुलिस ने गुरुवार को चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के आरोपी को गिरफ्तार किया. एनसीआरबी (Jaipur police arrested accused of child pornography) की ओर से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी की खोज कर उसे पकड़ लिया है. फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है.

Jaipur police arrested accused of child pornography
जयपुर पुलिस ने दबोचा चाइल्ड पॉर्नोग्राफी का आरोपी

By

Published : Apr 14, 2022, 2:17 PM IST

जयपुर.नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के आधार पर जयपुर पुलिस (Jaipur police arrested accused of child pornography) ने चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल एनसीआरबी ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी नॉर्थ को चाइल्ड पॉर्नोग्राफी को लेकर एक साइबर टिपलाइन रिपोर्ट भेजी थी. जिसके साथ चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ सबूत और उसके मोबाइल नंबर आदि की भी जानकारी भेजी गई थी.

मामले का पता चलते ही डीसीपी नॉर्थ के आदेश पर भट्टा बस्ती थाने में पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत प्रकरण (Child pornography accused arrested in jaipur) दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया गया. पुलिस ने एनसीईआरबी की ओर से उपलब्ध करवाए गए नंबरों के आधार पर आरोपी की लोकेशन को ट्रेस आउट किया और उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.

इंस्टाग्राम पर अश्लील क्लिप करता था अपलोड:डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि एनसीआरबी की ओर से मिली चाइल्ड पोर्नोग्राफी की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भट्टा बस्ती की निवासी 30 वर्षीय अकरम शेख उर्फ समीर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कुछ वक्त पहले अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर नाबालिग बच्चों की एक अश्लील क्लिप अपलोड की थी, जिस के बाद वो निगरानी में आ गया था. इसकी रिपोर्ट एनसीआरबी को की गई. एनसीआरबी से शिकायत मिलने पर भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी से अश्लील क्लिप के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

पढे़ं-2020 के अंत तक देशभर की जेलों में कैद 4.83 लाख भारतीय: NCRB डाटा

आरोपी अश्लील क्लिप देखने का आदी:आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त किया तो, उसमें नाबालिक बच्चों और बच्चियों की अश्लील वीडियो क्लिप बरामद हुई. आरोपी से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी नाबालिग बच्चों की अश्लील क्लिप वीडियो देखने का आदी है. हालांकि आरोपी के मोबाइल में जो अश्लील क्लिप बरामद हुई है, वो क्लिप आरोपी ने खुद बनाई है या उसे भी किसी अन्य व्यक्ति ने भेजी है. इन तमाम बिंदुओं को लेकर पुलिस की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details