जयपुर. राजधानी जयपुर की भांकरोटा थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक में खाता खुलवा कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में जोधपुर निवासी स्वरूप राणा और इदरिस खान को गिरफ्तार किया है. आरोपी फर्जी आधार कार्ड और फर्जी पैन कार्ड तैयार करके बैंक में खाता खुलवाते हैं. खाता खुलवाने के बाद इलेक्ट्रॉनिक सामान और महंगे मोबाइल फोन फाइनेंस करवाकर धोखाधड़ी करते हैं.
आरोपियों के पास कई फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड भी मिले हैं. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक भांकरोटा थाना इलाके में ऑनलाइन ठगी की बढ़ती वारदातों को रोकने और आरोपियों की धरपकड़ के लिए एडिशनल डीसीपी प्रकाश चंद शर्मा और एसीपी वैशाली नगर राय सिंह बेनीवाल के निर्देशन में भांकरोटा थाना अधिकारी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस थाने में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने दस्तावेज तैयार कर बैंक में खाता खुलवा लिया है. जिस पर स्पेशल टीम का गठन कर जांच पड़ताल शुरू की गई. पुलिस की स्पेशल टीम ने मामले में सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
तकनीकी सहायता से सफलता प्राप्त की गई है. आरोपी लोगों के ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड में फोटो और पते में बदलाव करके फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाते हैं. फर्जी आधार कार्ड से एक सिम जारी करवाते हैं. फिर उसी फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड वसीम की सहायता से बैंक में खाता खुलवा कर बैंक पासबुक चेक बुक और एटीएम प्राप्त कर लेते हैं. उसके बाद किसी भी इलेक्ट्रॉनिक्स या मोबाइल की दुकान पर जाकर कुछ डाउन पेमेंट जमा करवाते हैं और महंगे महंगे मोबाइल फोन, फ्रिज, एसी एलईडी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान फाइनेंस करवा लेते हैं. सामान को आरोपी ओएलएक्स के जरिए बेचकर मोटी राशि प्राप्त कर लेते हैं.
पढ़ें-जयपुर में साइबर ठग ने बैंक अधिकारी बनकर महिला के खाते से उड़ाए 2.93 लाख रुपये