जयपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने बैंकों के चेक का क्लोन तैयार करके खाते से पैसा निकालने की वारदात का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने करीब 2 साल पहले क्लोन चेक के जरिए 1 दिन में जयपुर में यूको बैंक की ब्रांचों से करीब 26 लाख रुपए की ठगी की (fraudery in UCO Bank Jaipur) थी. आरोपी जयपुर के सोडाला, विधायकपुरी, गांधी नगर, अशोक नगर, कोतवाली के अलावा दिल्ली, लखनऊ और नोएडा में भी वांछित हैं.
आरोपी विपिन मिगलानी और दीपक अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया (two bank frauds arrested in Jaipur) है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जिस बैंक में वारदात को अंजाम देना होता था, उसी बैंक में फर्जी खाता खुलवा लेते थे. आरोपियों ने राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत अन्य जगहों पर वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. आरोपी वारदात करने के लिए किसी बैंक का चयन करते थे. फिर उसी शाखा के किसी वास्तविक खाताधारक के असली चेक के आधार पर हूबहू वैसा ही जाली क्लोन चेक तैयार करते थे. उस खाता धारक के हुबहू हस्ताक्षर करके आरटीजीएस के जरिए फर्जी बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करते थे. पैसा ट्रांसफर करने के बाद उसी समय अन्य शहरों से एटीएम और सेल्फ चेक से पैसे निकलवा लेते थे. आरोपी फर्जी आईडी तैयार करके सेल्फ चेक से भी बैंक से फर्जीवाड़ा करके पैसे निकाल लेते (Fraudery by cloning bank checks) थे.