राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

26 lakh fraudery in Jaipur: बैंकों के चेक का क्लोन बना खातों से लाखों रुपए निकाले, दो आरोपी गिरफ्तार - ETVBharat Rajasthan news

जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने क्लोन चेक के जरिए 26 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने यूको बैंक की शाखाओं से क्लोन चेक बनाकर लाखों रुपए निकाल लिए थे.

26 lakh fraudery in Jaipur, Jaipur Police
जयपुर में दो ठग गिरफ्तार

By

Published : Jan 3, 2022, 7:49 PM IST

जयपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने बैंकों के चेक का क्लोन तैयार करके खाते से पैसा निकालने की वारदात का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने करीब 2 साल पहले क्लोन चेक के जरिए 1 दिन में जयपुर में यूको बैंक की ब्रांचों से करीब 26 लाख रुपए की ठगी की (fraudery in UCO Bank Jaipur) थी. आरोपी जयपुर के सोडाला, विधायकपुरी, गांधी नगर, अशोक नगर, कोतवाली के अलावा दिल्ली, लखनऊ और नोएडा में भी वांछित हैं.

आरोपी विपिन मिगलानी और दीपक अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया (two bank frauds arrested in Jaipur) है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जिस बैंक में वारदात को अंजाम देना होता था, उसी बैंक में फर्जी खाता खुलवा लेते थे. आरोपियों ने राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत अन्य जगहों पर वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. आरोपी वारदात करने के लिए किसी बैंक का चयन करते थे. फिर उसी शाखा के किसी वास्तविक खाताधारक के असली चेक के आधार पर हूबहू वैसा ही जाली क्लोन चेक तैयार करते थे. उस खाता धारक के हुबहू हस्ताक्षर करके आरटीजीएस के जरिए फर्जी बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करते थे. पैसा ट्रांसफर करने के बाद उसी समय अन्य शहरों से एटीएम और सेल्फ चेक से पैसे निकलवा लेते थे. आरोपी फर्जी आईडी तैयार करके सेल्फ चेक से भी बैंक से फर्जीवाड़ा करके पैसे निकाल लेते (Fraudery by cloning bank checks) थे.

जयपुर में दो ठग गिरफ्तार

यह भी पढ़ें.Crime in Dholpur : छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा महंगा, 12 बदमाशों ने 2 युवकों को लाठी-डंडों से पीटा...

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर के कई थाना इलाकों में बैंकों के चेक की क्लोनिंग करके खातों से पैसा निकालने की वारदात सामने आई थी. मामले की जांच पड़ताल में कोतवाली थाना पुलिस ने सुराग जुटाते हुए गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गिरोह के 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. तीसरे आरोपी संदीप रावल की तलाश की जा रही है. गिरोह ने राजस्थान के साथ ही देश के कई राज्यों में वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है.

आरोपी बैंकों के असली चेकों का हूबहू क्लोनिंग चेक तैयार करके खाता धारक के हस्ताक्षर करके खातों से पैसा निकालते थे और रुपयों को अलग खाते में ट्रांसफर करके निकाल लेते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details