राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 12 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

जयपुर जिला स्पेशल टीम और रामनगरिया थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 12 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) बरामद हुई हैं. इसके साथ ही अवैध मादक पदार्थो की सप्लाई के उपयोग में ली गई स्कूटी भी बरामद की गई है.

Brown sugar smuggling in Jaipur, Smuggler arrested in Jaipur
अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 23, 2020, 6:20 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही. जिला स्पेशल टीम और रामनगरिया थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ सप्लायर राजेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 12 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) बरामद हुई हैं. इसके साथ ही अवैध मादक पदार्थो की सप्लाई के उपयोग में ली गई एक्टिवा स्कूटी भी बरामद की गई है.

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी सांगानेर नेमीचंद खारिया के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम के सदस्य और रामनगरिया थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस की स्पेशल टीम ने अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ आरोपी राजेश गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी पहले भी कई मामलो में गिरफ्तार हो चुका है. एनडीपीएस एक्ट में पहले से गिरफ्तारशुदा आरोपी बलराम मीणा और उत्तम कुमार शर्मा ने आरोपी राजेश गुर्जर से 3 किलो 200 ग्राम गांजा लाना बताया था. जिस पर पुलिस ने आरोपी राजेश गुर्जर की तलाश शुरू की और गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस के मुताबिक आरोपी वर्ष 2007 से ही अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है. आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में गांजा आसाम से लाना बताया है. आरोपी आसाम से गांजा लाकर उसे मुनाफे में जयपुर में रहने वाले परिचित लोगों को बेच देते हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ऑपरेशन आग के तहत देसी कट्टे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों को खिलाफ ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन यानी आग चलाया जा रहा है. जयपुर की रामगंज थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अवैध हथियार देसी कट्टे के साथ आरोपी मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. आरोपी ब्रह्मपुरी थाना इलाके में मानपुर सड़वा क्षेत्र में किराए से रह रहा था.

पुलिस आरोपी से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल रामगंज थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details