जयपुर. जिले की गलता गेट थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक खुद को आर्मी कैंटीन से बताकर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देता था.
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार में बताया कि, पीड़ित शंकरलाल गुप्ता ने गलता गेट थाने में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज करवाया था. पीड़ित की गलता गेट थाना इलाके में सूरजपोल अनाज मंडी में दुकान है. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित शंकर लाल गुप्ता के पास फोन आया था कि मैं अमित मलिक चिंकारा कैंटीन आर्मी एरिया से बात कर रहा हूं, मुझे 25 कट्टे चावल चाहिए. फर्म की प्रोपराइटर ने चावल देने के लिए हां कर दी और बिल बनाकर माल आरोपी के बताए अनुसार चिंकारा कैंटीन कोस भेज दिया. आरोपी को प्रोपराइटर ने माल के रुपए देने के लिए कहा तो आरोपी ने कहा कि मैं आपके गूगल पे पर ऑनलाइन ट्रांसफर कर देता हूं. तो पीड़ित के व्हाट्सएप पर एक बार कोड आया, जिसको स्कैन करते ही पीड़ित के खाते से 19000 रुपये कट गए. पीड़ित ने आरोपी से दुबारा संपर्क करने की कोशिश की तो उसने इपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया.