राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः ऑनलाइन ठगी करने के मामले में एक युवक गिरफ्तार, आर्मी कैंटीन के नाम पर देता था वारदात को अंजाम - cyber crime in jaipur

जयपुर पुलिस ने गुरुवार को कार्वई करते हुए ऑनलाइन ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक खुद को आर्मी कैंटीन से बताकर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देता था.

जयपुर पुलिस, जयपुर न्यूज, jaipur news, jaipur police
ऑनलाइन ठगी करने के मामले में एक युवक गिरफ्तार

By

Published : Feb 28, 2020, 5:31 AM IST

जयपुर. जिले की गलता गेट थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक खुद को आर्मी कैंटीन से बताकर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देता था.

ऑनलाइन ठगी करने के मामले में एक युवक गिरफ्तार

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार में बताया कि, पीड़ित शंकरलाल गुप्ता ने गलता गेट थाने में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज करवाया था. पीड़ित की गलता गेट थाना इलाके में सूरजपोल अनाज मंडी में दुकान है. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित शंकर लाल गुप्ता के पास फोन आया था कि मैं अमित मलिक चिंकारा कैंटीन आर्मी एरिया से बात कर रहा हूं, मुझे 25 कट्टे चावल चाहिए. फर्म की प्रोपराइटर ने चावल देने के लिए हां कर दी और बिल बनाकर माल आरोपी के बताए अनुसार चिंकारा कैंटीन कोस भेज दिया. आरोपी को प्रोपराइटर ने माल के रुपए देने के लिए कहा तो आरोपी ने कहा कि मैं आपके गूगल पे पर ऑनलाइन ट्रांसफर कर देता हूं. तो पीड़ित के व्हाट्सएप पर एक बार कोड आया, जिसको स्कैन करते ही पीड़ित के खाते से 19000 रुपये कट गए. पीड़ित ने आरोपी से दुबारा संपर्क करने की कोशिश की तो उसने इपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया.

पढ़ें.प्रदेश की राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से अजमेर दरगाह में पेश हुई उर्स की चादर

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्यवाई करते हुए भरतपुर के खुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वारदात में उपयोग किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपीयों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

ठगी के मामले में आरोपी का साथी सद्दाम हुसैन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वारदात का खुलासा करने में गलता गेट थाना एसएचओ धर्मवीर सिंह, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मोहनलाल, हेड कांस्टेबल मोहनलाल, कांस्टेबल कानाराम और बुद्धाराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details