राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑपरेशन 'एक्शन अगेंस्ट गन' के तहत अब तक 99 हथियार तस्करों को दबोचा

अवैध हथियार तस्करी पर नकेल कसने के लिए जयपुर पुलिस ऑपरेशन 'आग' (Action Against Gun) के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने अब तक इस ऑपरेशन के तहत आर्म्स एक्ट के 76 प्रकरण दर्ज किए हैं और 99 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Arms smuggler arrested in Jaipur, Action against arms smugglers in Jaipur
ऑपरेशन 'एक्शन अगेंस्ट गन' के तहत 99 हथियार तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Oct 24, 2020, 3:28 PM IST

जयपुर. पुलिस की ओर से अवैध हथियारों को जब्त करने और हथियार तस्करों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन 'एक्शन अगेंस्ट गन' के तहत लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा हथियार तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और अब तक 99 हथियार तस्करों को भारी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं नगर निगम चुनावों को देखते हुए बदमाशों पर नकेल कसने और हथियार बरामद करने के लिए ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन को और भी प्रभावी तरीके से अंजाम दिया जा रहा है.

ऑपरेशन 'एक्शन अगेंस्ट गन' के तहत 99 हथियार तस्कर गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन के तहत अब तक आर्म्स एक्ट के 76 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं. इसके साथ ही 99 हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए जा चुके हैं. गिरफ्त में आए आरोपियों से 70 देसी कट्टे, 18 पिस्टल, 3 रिवाल्वर, 2 टोपीदार बंदूक, 2 दो नाली बंदूक और दो एयरगन समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया जा चुका है.

पढ़ें-जयपुर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना 'ऑनलाइन सट्टे' का दुबई कनेक्शन

इसके साथ ही ऐसे बदमाशों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, जो हथियारों के दम पर चुनावी प्रक्रिया को पूर्व में बाधित करने का प्रयास कर चुके हैं. नगर निगम चुनाव के मद्देनजर ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है, जिनके पास अवैध हथियार हो सकते हैं. कमिश्नरेट स्पेशल टीम के अलावा चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और प्रत्येक थाने की स्पेशल टीम द्वारा भी अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details