जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट जयपुर ने बीते 24 घंटे में 8 बदमाशों को दबोचा है, जिनके कब्जे से 8 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. ऑपरेशन 'आग' के तहत जयपुर पुलिस ने अलग-अलग जगह दबिश देकर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिले की सीएसटी टीम ने प्रताप नगर में शिवदासपुरा निवासी अशोक उर्फ कटप्पा और बस्सी निवासी कृष्ण मीणा को दो देश से कटे हुए तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
इसी तरह करणी विहार पुलिस ने भी गिरधारीपुरा से देसी कट्टा और कारतूस के साथ बिलाल को पकड़ा हैं. वही माणक चौक थाना पुलिस ने यासीन खान और सलीम उर्फ गंजा को दो देशी कट्टे और तीन कारतूस के साथ धर दबोचा है. साथ ही आमेर पुलिस ने कुकस से राकेश मीणा को एक देसी कट्टा, झोटवाड़ा पुलिस ने जोशी मार्ग आसिफ को एक पिस्टल और मुहाना पुलिस ने कोटा निवासी रवि मिरोठा और भरतपुर निवासी और रामू जाट को गिरफ्तार कर एक देशी कट्टा बरामद किया.