जयपुर.जयपुरपुलिस कमिश्नर की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत सांगानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अलग-अलग मामलों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी योगेश दाधीच के निर्देशानुसार ये चारों कार्रवाई हुई है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 150 ग्राम अवैध गांजा भी अपने कब्जे में लिया.
वहीं दूसरे मामले में अपने ही दोस्त से ऑनलाइन ठगी करने वाला एक शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ा है. साथ ही दुकान से लाखों की चोरी के प्रकरण में एक चोर के अलावा वाहन चोरी के मामले में भी एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
150 ग्राम अवैध गांजे सहित 1 तस्कर गिरफ्तार
विशेष अभियान के तहत मादक पदार्थो की सप्लाई और बिक्री करने के विरुद्ध 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' में सांगानेर पुलिस ने सीतापुरा इंडस्ट्री एरिया से एक गांजा तस्कर रामप्रकाश को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है. आरोपी तस्कर गांजा बेचने की फिराक में था. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे उसकी एक न चली. पुलिस ने उसके पास से गांजा बरामद किया.
पढ़ेंः कैथल: म्योली ड्रेन के पास सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत
दोस्त से ऑनलाइन ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार
जयपुर दक्षिण पुलिस ने परिवादी हैदरअली के खाते से ऑनलाइन शॉपिंग और फोन से नगद रुपए के जरिए 27 हजार रुपए निकालने के मामले में पीड़ित के दोस्त को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम हेमराज बैरवा है, जो कि टोंक का रहने वाला है. परिवादी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने पीड़ित के साथ काम करने वाले ही शख्स से पूछताछ की तो आरोपी हेमराज ही निकला. हेमराज ने दोस्त की सिम चुराकर ऑनलाइन ठगी की. फिलहाल पुलिस हेमराज से पूछताछ कर रही है.
दुकान से लाखों की चोरी करने वाले को पुलिस ने दबोचा
सांगानेर थाना पुलिस ने इलेक्ट्रिकल दुकान से अज्ञात चोर द्वारा बिजली की वायर और नगदी चुराने के मामले में आरोपी सिकंदर उर्फ लंबू को हिरासत में लिया है. आरोपी ने दुकानदार राम प्रसाद की दुकान से लाखों की कीमत के वायर और नगदी उड़ा ली थी. पुलिस ने आरोपी द्वारा चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.