जयपुर.जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ वर्ष 2019 में अक्टूबर माह में शुरू किए गए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए अब तक 445 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए जा चुके हैं.
इसके साथ ही 500 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें महिला तस्कर और पेडलर भी शामिल है. पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में लग्जरी वाहन भी जब्त तक किए गए हैं और तस्करों के पास से लाखों रुपए की नगद राशि भी बरामद की गई है.
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से 23 अक्टूबर 2019 से शुरू किए गए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 445 प्रकरण दर्ज किए हैं. साथ ही पुलिस की ओर से 574 तस्करों और पैडलरों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें 72 महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से 27.02 लाख रुपए की नगदी बरामद की जा चुकी है और कुल 107 वाहन जब्त किए गए हैं. जिनमें 49 लग्जरी वाहन, 56 मोटर साइकिल और 2 बड़े वाहन शामिल हैं.