राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: ऑपरेशन क्लीन स्वीप से पुलिस ने कसा शिकंजा, मादक पदार्थ बेचने वाले 574 तस्कर व पेडलर गिरफ्तार - Action against illegal drugs

प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई के चलते पुलिस ने अब तक NDPC act के तहत 445 प्रकरण दर्ज किए हैं. साथ ही अब तक 574 तस्करों और ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 72 महिलाएं भी शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने 27.02 लाख रुपए की नगदी, 107 वाहन जब्त भी किए हैं.

Latest hindi news of jaipur, ऑपरेशन क्लीन स्वीप , अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई
जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत 574 तस्कर और पेडलरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 22, 2020, 3:59 PM IST

जयपुर.जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ वर्ष 2019 में अक्टूबर माह में शुरू किए गए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए अब तक 445 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए जा चुके हैं.

इसके साथ ही 500 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें महिला तस्कर और पेडलर भी शामिल है. पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में लग्जरी वाहन भी जब्त तक किए गए हैं और तस्करों के पास से लाखों रुपए की नगद राशि भी बरामद की गई है.

जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत 574 तस्कर और पेडलरों को किया गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से 23 अक्टूबर 2019 से शुरू किए गए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 445 प्रकरण दर्ज किए हैं. साथ ही पुलिस की ओर से 574 तस्करों और पैडलरों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें 72 महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से 27.02 लाख रुपए की नगदी बरामद की जा चुकी है और कुल 107 वाहन जब्त किए गए हैं. जिनमें 49 लग्जरी वाहन, 56 मोटर साइकिल और 2 बड़े वाहन शामिल हैं.

कार्रवाई के दौरान अनेक किस्म के मादक पदार्थ किए गए जब्त

पुलिस की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए तस्करों से अनेक किस्म के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं. जिनमें गांजा, डोडा पोस्त, अफीम, चरस, स्मैक, ब्राउन शुगर, कोकीन, एमडीएमए ड्रग, एलएसडी ड्रग, भांग, ट्रामाडोल और अल्प्राजोलम और कोडीन फास्फेट शामिल है.

पढ़ें-दिल्ली में अजय माकन से मुलाकात करेंगे मंत्री हरीश चौधरी, प्रदेश की राजनीति पर होगी चर्चा

पुलिस की ओर से जब्त किए गए मादक पदार्थों को तस्कर उड़ीसा, बंगाल, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, प्रतापगढ़, मंदसौर, नीमच, हिमाचल प्रदेश, मुंबई और दिल्ली से तस्करी कर जयपुर लाए थे. फिलहाल पुलिस की ओर से प्रकरण में लगातार कार्रवाई जारी है और बड़े तस्करों पर नकेल कसने के लिए भी पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details