राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस ने किया चेन स्नैचिंग और बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश...4 बाइक, 7 मोबाइल समेत 5 गिरफ्तार

खोह नागोरियान पुलिस ने वाहन चोरी, मोबाइल छीनने और चेन स्नैचिंग करने वाले पांच बदमाशों को पकड़ा है. जिनके कब्जे से पुलिस ने 4 मोटरसाइकिल, 7 मोबाइल, पर्स और सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं.

चोर गिरोह गिरफ्तार, Thief gang arrested

By

Published : Oct 7, 2019, 10:57 PM IST

जयपुर. राजधानी में खोह नागोरियान थाना पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए वाहन चोरी, पर्स और मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने 5 बदमाशो को धर-दबोचा

गिरफ्तार आरोपी में रिजवान खान, नाजिम खान, फिरोज खान, इस्तकार और मोहम्मद तौफीक है. सभी आरोपी मुरादाबाद यूपी के रहने वाले हैं और जयपुर में किराए का मकान लेकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.

पढ़े: चूरू : मानसिक विक्षिप्त महिला ने पुलिस कस्टडी में फाड़े अपने कपड़े, पुलिसकर्मियों पर किया हमला

इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराई गई चार मोटरसाइकिल, लूटे गए सात मोबाइल, पर्स और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. वहीं आरोपी से पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि आरोपी चेन स्नेचिंग की वारदातों को भी अंजाम देते हैं.

डीसीपी ईस्ट डॉ राहुल जैन की मानें तो गिरोह का सरगना रिजवान खान है. रिजवान अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम देने के पहले किसी बाइक सवार का पीछा करते हैं. जैसे ही बाइक सवार अपनी बाइक खड़ी कर चला जाता है, तो पीछे से अपने दूसरे साथी के साथ मिलकर मास्टर की से वाहन उड़ा ले जाते हैं.

पढ़े: गहलोत सीएम और गृह मंत्री के तौर पर फेल : उप नेता प्रतिपक्ष राठौड़

पूछताछ में यह सामने आया कि आरोपी ने अबतक करीब 12 से ज्यादा वाहन, मोबाइल, चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. साथ ही पुलिस को शक है कि यह सभी आरोपी स्मैक के आदी हैं और यह स्मैक के कारोबार में भी लिप्त हो सकते है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details