जयपुर.राजधानी में बदमाश नए-नए तरीके से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जयपुर की खोए नागोरियां थाना पुलिस ने लूट के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी सूरज कुमार और लवकेश कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट का मोबाइल और पर्स समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. आरोपियों ने फिल्म देखकर वारदातों को अंजाम देना सीखा है.
आरोपियों ने खोनागोरियां इलाके में हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के परिजनों को चिन्हित कर वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन के पास अचानक मोटरसाइकिल रोककर बातों में उलझा कर धोखे से जानलेवा हमला करके वारदात को अंजाम देते हैं. पीड़ित पर जानलेवा हमला कर पत्थर और डंडे से मारपीट करके बेहोश करके पटक देते हैं और सामान व नगदी लूटकर फरार हो जाते हैं.
पढ़ें-कोटा: आपसी विवाद में बिल्डर के सेल्स मैनेजर ने टाइल ठेकेदार की चाकू मारकर की हत्या, बाद में खुद ही थाने पहुंचा
आरोपियों ने पहली बार क्राइम पेट्रोल और फिल्म देखकर शायराना अंदाज में वारदातों को अंजाम देना सीखा है. वारदात करने में काम लिया गया चाकू भी बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस ने वारदात के उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है.
डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक 5 फरवरी को पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि जेएनयू अस्पताल में गए थे. रात को हॉस्पिटल के सामने ढाबे पर खाना खाने के लिए गए तो ढाबे के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आए, जिन्होंने चाकू दिखाकर रुपए मांगे. इसके बाद रुपए नहीं देने पर मोटरसाइकिल पर सवार दूसरे व्यक्ति ने धोखे से छुपकर पीछे के डंडे से सिर पर वार करके सड़क पर किनारे झाड़ियों में ले जाकर बेहोश करके पटक दिया. जिसके बाद आरोपी सोने की चेन, मोबाइल और जेब में रखे रुपए लेकर फरार हो गए.