राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 10 किलो गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - जयपुर में गांजा तस्करी

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने 10 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया तस्कर समीर मध्य प्रदेश के भोपाल का हिस्ट्रीशीटर है.

Ganja smuggler arrested, Ganja smuggling in Jaipur
10 किलो गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Oct 16, 2020, 10:58 PM IST

जयपुर.कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 10 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा की गई कार्रवाई में शातिर ड्रग तस्कर समीर उर्फ सम्मी और श्रवण सांसी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया गया है.

गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

आरोपी समीर गांजे की सप्लाई श्रवण सांसी को करने के लिए जयपुर आया था और इस दौरान पुलिस द्वारा उसे दबोच लिया गया. आरोपी समीर मध्य प्रदेश के भोपाल का हिस्ट्रीशीटर है. कमिश्नरेट स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश से शातिर तस्कर समीर मादक पदार्थ की सप्लाई करने जयपुर आ रहा है. जिस पर पुलिस टीम ने जाल बिछाते हुए आरोपी को मादक पदार्थों के साथ धर दबोचा.

पढ़ें-जोधपुर में नहीं थम रही ऑनलाइन ठगी, शातिरों ने 5 लाख से अधिक की लगाई चपत

आरोपी समीर के खिलाफ मध्यप्रदेश में लूट, हत्या, फिरौती, चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस के दर्जनों प्रकरण दर्ज हैं. 5 दिन पूर्व मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा आरोपी के घर पर छापेमारी की गई और उस दौरान आरोपी फरार हो गया. मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा आरोपी की घर से 70 किलो मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं. आरोपी हवाला कारोबारी से लूट के प्रकरण में जेल गया था और जमानत पर रिहा होने के बाद मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हो गया.

आरोपी द्वारा राजधानी जयपुर में दर्जनों बार मादक पदार्थों की सप्लाई की जा चुकी है. फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिसमें अनेक खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details