राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जयपुर पुलिस बड़ी कार्रवाई, 12 तस्कर गिरफ्तार - राजस्थान समाचार

जयपुर की कमिश्नरेट स्पेशल टीम अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर शहर के 40 अलग-अलग जगहों पर छापेमार कार्रवाई की. इसके साथ ही स्पेशल टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 12 तस्करों को गिरफ्तार किया.

राजस्थान पुलिस, 12 तस्कर गिरफ्तार, Rajasthan Police
अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जयपुर पुलिस बड़ी कार्रवाई

By

Published : Nov 28, 2020, 10:18 AM IST

जयपुर.अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जयपुर की कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा शुक्रवार को एक विशेष अभियान चलाकर शहर में 40 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई. देर रात तक पुलिस द्वारा 40 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 12 तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जयपुर पुलिस बड़ी कार्रवाई

इसके साथ ही आरोपियों के पास से विभिन्न तरह के मादक पदार्थ जब्त तक किए गए. गिरफ्त में आए तस्कर विभिन्न मादक पदार्थों की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर उन्हें शहर के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करने का काम किया करते हैं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान :21 साल की सरिता विश्नोई पहले बनीं सरपंच...अब प्रधान बनने की राह पर

एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि कमिश्नरेट स्पेशल टीम को स्पेशल टास्क दिया गया. जिसके तहत टीम द्वारा राजधानी के आमेर, ट्रांसपोर्ट नगर, खोनागोरियां, सांगानेर सदर, शिवदासपुरा, मालपुरा गेट, मुहाना, भांकरोटा, करधनी और चौमूं में छापेमारी की कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने 12 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 1 किलो 820 ग्राम गांजा, 992 ग्राम भांग, 20 पेटी अवैध शराब और स्मैक बरामद की.

बता दें, पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में महिला तस्कर भी शामिल हैं, जो काफी लंबे समय से तस्करी के प्रकरण में लिप्त हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौमूं से मीरा सांसी, सांगानेर सदर से रणजीत सांसी, शिवदासपुरा से सीता देवी, मुहाना से रिंकू सांसी, भांकरोटा से श्रीदेवी, करधनी से आरती और संतोष देवी, मालपुरा गेट से भागचंद, आमेर से कौशल किशोर शर्मा, खोनागोरियां से नितेश शर्मा, करधनी से नगीना सांसी, ट्रांसपोर्ट नगर से नदीम खान, विद्याधर नगर से कालू राणा और भांकरोटा से इंद्रराज जाजोरिया को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंःपूनिया का गहलोत पर जुबानी हमला, कहा- हर मोर्चे पर विफल सरकार अपने बोझ और कर्मों से गिरेगी

वहीं, आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 12 प्रकरण दर्ज किए हैं. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक जयपुर पुलिस द्वारा कुल 429 प्रकरण दर्ज करते हुए 552 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 72 महिलाएं शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details