जयपुर. राजधानी की सोडाला थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक ही प्लॉट को बार-बार बेचने वाले और लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस (Jaipur Police) ने ठगी के प्रकरण में कार्रवाई करते हुए अलवर जिले के बानसूर निवासी अनिल सिंह चौहान और टोंक जिले के बरौनी निवासी जगदीश गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी जमीन की धोखाधड़ी से संबंधित अनेक प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर ठग ऐसे लोगों को अपना निशाना बनाते हैं जो प्लॉट खरीदने के इच्छुक होते हैं और जल्द से जल्द अपना घर बनाना चाहते हैं.
पढ़ें:जयपुर में करोड़ों की चोरी का मामला : पांच सितारा होटल में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर है महाराष्ट्र का 'नटवरलाल'
ऐसे लोगों को अपने जाल में फंसाने के बाद शातिर ठग पीड़ित को प्लॉट दिखाते हैं और साथ ही कम कीमत पर प्लॉट बेचने का झांसा देकर लाखों रुपए की राशि हड़प लेते हैं. एक ही प्लॉट को बार-बार अलग-अलग लोगों को दिखाया जाता है और प्लॉट के फर्जी कागजात बनाकर पीड़ित को थमा दिए जाते हैं.
पढ़ें:Farmer Murder Case In Bundi : किसान हत्या मामले में बूंदी पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों की ओर से अब तक तकरीबन 85-90 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है. फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है और साथ ही कितने लोगों से ठगी की गई है, इसके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान ठगी की अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.