राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

सांगानेर सदर थाना पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट का मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

By

Published : Apr 8, 2021, 10:45 PM IST

jaipur police,  rajasthan news
जयपुर: राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

जयपुर.सांगानेर सदर थाना पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट का मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी रवि वर्गी को गिरफ्तार किया है. 7 अप्रैल को पीड़ित ऋषि कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह किसी काम से सांगानेर गोविंदपुरा चौराहे पर आया था. इस दौरान फोन पर बात करते हुए चलते समय एक व्यक्ति ने मोबाइल छीन लिया और रफूचक्कर हो गया.

पढे़ं:पुजारी की मौत का मामला: भाजपा प्रतिनिधि मंडल की सरकार के साथ वार्ता विफल, प्रदर्शन जारी

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सूचनाएं एकत्रित करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 2 गैस सिलेंडर बरामद

शास्त्री नगर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो गैस सिलेंडर बरामद किए हैं. आरोपी स्मैक पीने और नकबजनी की वारदात करने का आदी है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

बाल श्रम के मामले में एक गिरफ्तार

शास्त्री नगर थाना पुलिस ने बच्चों से बाल श्रम करवाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी छोटे बच्चों से चूड़ी बनवाने के कारखाने में काम करवाता था. बच्चों को समय पर खाना भी नहीं देता था. वहीं गलता गेट थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details