जयपुर.कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शहर के अलग-अलग इलाकों से दुपहिया वाहन चुराकर मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गैंग में शामिल सभी बदमाश झोटवाड़ा और शास्त्री नगर थाना इलाके के रहने वाले हैं. सभी आरोपी नशे के आदी हैं और अपनी लत को पूरा करने के लिए गैंग बनाकर बाइक चोरी कर राहगीरों से मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम देते थे.
पढे़ं:पूर्व महारावल बृजराज सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने लिखा पत्र, जताई शोक संवेदना
आरोपी बाइक चुराने के बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में मोबाइल स्नैचिंग और ई-रिक्शा की बैटरी चुराते थे. बदमाश चुराए गए सामान को औने-पौने दामों में बेच देते थे. सामान बेचने के बाद जो पैसे मिलते उनसे वो नशा करते थे. पुलिस की गिरफ्त में आए सलमान, जावेद खान, मोहम्मद समीर उर्फ अखली, मोहम्मद इरफान और मोहम्मद शाहरुख उर्फ मोटा के खिलाफ पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं.