जयपुर.राजधानी जयपुर में बढ़ती चोरियां, वाहन चोरी और मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों को लेकर जयपुर नॉर्थ पुलिस को बड़ी सफलता मिली. शहर के शास्त्री नगर थाना पुलिस ने 7 शातिर चोरों को गिरफ्तार (Jaipur police arrest 7 thieves) किया है. आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करते थे. पुलिस ने आरोपी मोहम्मद सलीम, मनीष शर्मा, संजय सिंह, दीपक, मोहम्मद इब्राहिम, फरीद मोहम्मद, अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है.
एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सूचना मिली थी कि कई युवक नशे की लत पूरी करने के लिए घरों में चोरियां, मोबाइल छिनैती और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं.