राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस कस रही नकेल

कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही है. जिसको लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा ऐसे लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. साथ ही अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.

jaipur news, rajasthan news, hindi news, कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत
अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की सख्त नजर

By

Published : Apr 25, 2020, 6:29 PM IST

जयपुर.कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर अफवाहें फैलाई जा रही हैं. जिसके चलते पुलिस भी अब सख्त हो गई है और ऐसा करने वालों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है.

कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की सख्त नजर
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद प्रशासन द्वारा उसके अंतिम संस्कार को लेकर विशेष एहतियात बरती जा रही है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद उसके परिजनों में भी भय देखने को मिल रहा है.

बता दें कि कई केस ऐसे भी सामने आए हैं जिसमें मृतक के परिजन अंतिम संस्कार में शामिल तक नहीं हुए हैं. इसके बावजूद भी कई सिरफिरों द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्ति के अंतिम संस्कार को लेकर अनेक तरह की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं.

पढ़ेंःप्लाज्मा थेरेपी के लिए हम तैयार, ICMR की हरी झंडी का इंतजार: चिकित्सा मंत्री

शनिवार को भी राजधानी के घाटगेट स्थित कब्रिस्तान में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद उसे दफनाने के मौके पर पथराव की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई गई. पथराव जैसी किसी भी बात को पुलिस के आला अधिकारियों ने सिरे से नकार दिया है. इसके साथ ही अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details