जयपुर.खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले और एक्सपायरी डेट के सामान को एक्सपायरी डेट हटाकर नई एक्सपायरी डेट डाल बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके लिए बकायदा पुलिस कमिश्नरेट से आला अधिकारियों ने चारों जिलों के डीसीपी और कमिश्नरेट स्पेशल टीम के साथ ही चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को निर्देशित किया है. जिसके तहत जयपुर पुलिस स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर ऐसे तमाम मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. आमजन को भी खाद्य सामग्री को खरीदते वक्त विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा जा रहा है.
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि जनता के स्वास्थ्य और सेहत से खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोर व्यापारियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. अप्रैल माह से एक बार फिर से सावों का सीजन शुरू होगा. ऐसे में बड़ी तादाद में मिलावटखोर व्यापारियों के मिलावटी सामान और एक्सपायरी डेट के सामान को नई एक्सपायरी डेट डालकर बेचने की संभावनाओं को देखते हुए विशेष कार्रवाई की रणनीति बनाई जा रही है.