जयपुर: चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के तहत अभय कमांड सेंटर से शहर के हर कोने पर सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही तमाम धार्मिक स्थलों पर भी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. वहीं कोरोना (Corona) की संभावित तीसरी लहर (Third Wave Of Corona) को देखते हुए जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने ईटीवी भारत (ETV Bharat) के माध्यम से आमजन से कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) की पालना करने की अपील की है.
दीपावली के त्यौहार पर जयपुर पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त जयपुर पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि बाजारों में अनावश्यक भीड़ ना लगाएं और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग करें. लापरवाही ना बरते और त्यौहार को खुशियों के साथ मनाएं.
ये भी पढ़ें-अलवर: बहरोड़ में बस न मिलने पर पटवार अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा, हाईवे किया जाम
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदर अली जैदी ने बताया कि त्यौहार पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त की गए हैं और बाहर से शहर के अंदर आने वाले तमाम रास्तों पर सघन नाकाबंदी कर प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है. इसके साथ ही सादा वस्त्रों में पुलिस की कमांडो और जवानों को भीड़ भाड वाले इलाकों में तैनात किया गया है. साथ ही संदिग्ध लोगों पर लगाता निगरानी रखी जा रही है और माहौल खराब करने वाले बदमाश प्रवृत्ति के लोगों को पाबंद करने की कारवाई की जा रही है.
विभिन्न सामाजिक संगठनों व व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक कर राजधानी (Jaipur) के तमाम प्रमुख बाजारों में पार्किंग व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है. साथ ही 24 तारीख तक पटवारी भर्ती परीक्षा के चलते राजधानी की सड़कों पर यातायात के दबाव की अधिकता को देखते हुए विभिन्न व्यापारिक संगठनों से बाजारों में सजावट के लिए बनाए जाने वाले सजावटी गेट को 24 अक्टूबर के बाद बनाने की अपील भी की गई है.