जयपुर.मकर संक्रांति के त्योहार (Makar Sankranti festival 2022) पर कोविड प्रोटोकॉल की पालना कराने के लिए और धारा 144 के तहत जारी आदेशों की पालना कराने के लिए जयपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है. बाजारों में लोग भीड़ भाड़ इकट्ठा न करें, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. पुलिसकर्मियों को सादा वस्त्रों में भीड़भाड़ वाले क्षेत्र और बाजारों में तैनात किया गया है.
इसके साथ ही चाइनीज मांझा की बिक्री नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. ऐसे दुकानदार जो पूर्व में चाइनीज मांझा बेचते हुए पाए गए हैं उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही जयपुर पुलिस लगातार आमजन से भी कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील (Jaipur Police Appeal) कर रही है और जो लोग लापरवाही बरत रहे हैं उनसे सख्ती के साथ निपटा जा रहा है.
पढ़ें- Happy Makar Sankranti 2022 : सीएम गहलोत और राज्यपाल मिश्र ने दी प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति पर शुभकामनाएं, कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदर अली जैदी ने बताया कि गृह विभाग की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार सभी लोगों से मकर संक्रांति का त्योहार घर पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मनाने की अपील (Covid protocol cradle on Makar Sankranti) की जा रही है. इसके साथ ही चाइनीस मांझे के क्रय विक्रय पर पूरी तरह से पाबंदी है जिसे लेकर भी आमजन से अपील (Jaipur Police Appeal) की जा रही है.
चाइनीज मांझा न केवल मनुष्य के लिए बल्कि पशु पक्षियों के लिए भी काफी घातक होता है, जिसे देखते हुए उसके प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. लोगों से अपील की जा रही है कि वह परंपरागत तरीके से पतंगबाजी करें और पतंगबाजी में सादा मांझा व धागे का प्रयोग करें. इसके साथ ही लोगों से बाजार में भीड़ भाड़ इकट्ठा नहीं करने की अपील की जा रही है.
वहीं, पक्षियों के शाम को घर लौटने के समय को देखते हुए धारा 144 के तहत आदेश जारी कर लोगों को शाम 5 बजे से 7 बजे तक पतंगबाजी नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसकी पालना के लिए भी पुलिस लगातार आमजन से अपील कर रही है.