जयपुर.विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे शातिर बदमाश विनोद जाट पर जयपुर पुलिस द्वारा 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बुधवार को शातिर बदमाश विनोद जाट पर इनाम घोषित किया है. इससे पूर्व भरतपुर पुलिस ने भी बदमाश पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. शातिर बदमाश विनोद जाट मूलतः भरतपुर का रहने वाला है, जो राजस्थान और राजस्थान से लगते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में अनेक संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है.
बदमाश विनोद जाट पर यूपी पुलिस द्वारा भी 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया जा चुका है. शातिर बदमाश विनोद जाट राजधानी जयपुर में विभिन्न संगीन वारदातों में वांछित चल रहा है. बदमाश द्वारा राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में अपहरण और लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. इसके साथ ही मुहाना में भी फायरिंग की वारदातों को अंजाम दे चुका है.