राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

10 हजार का इनामी हुआ बदमाश विनोद जाट, जयपुर पुलिस ने की घोषणा - जयपुर पुलिस ने बदमाश विनोद जाट पर इनाम घोषित

जयपुर पुलिस ने बुधवार को विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे शातिर बदमाश विनोद जाट पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. बता दें कि शातिर बदमाश विनोद जाट मूलतः भरतपुर का रहने वाला है, जो राजस्थान और राजस्थान से लगे उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में अनेक संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है.

जयपुर पुलिस ने बदमाश विनोद जाट पर इनाम किया घोषित, Jaipur police declared reward on crook Vinod Jat
बदमाश विनोद जाट पर इनाम घोषित

By

Published : Dec 2, 2020, 10:52 PM IST

जयपुर.विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे शातिर बदमाश विनोद जाट पर जयपुर पुलिस द्वारा 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बुधवार को शातिर बदमाश विनोद जाट पर इनाम घोषित किया है. इससे पूर्व भरतपुर पुलिस ने भी बदमाश पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. शातिर बदमाश विनोद जाट मूलतः भरतपुर का रहने वाला है, जो राजस्थान और राजस्थान से लगते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में अनेक संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है.

बदमाश विनोद जाट पर यूपी पुलिस द्वारा भी 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया जा चुका है. शातिर बदमाश विनोद जाट राजधानी जयपुर में विभिन्न संगीन वारदातों में वांछित चल रहा है. बदमाश द्वारा राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में अपहरण और लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. इसके साथ ही मुहाना में भी फायरिंग की वारदातों को अंजाम दे चुका है.

पढ़ें-भरतपुर में बाल संप्रेक्षण गृह में शराब पार्टी का VIDEO वायरल होने के बाद आयोग सख्त, कलक्टर से मांगी रिपोर्ट

इससे पूर्व बदमाश द्वारा भरतपुर में भी फायरिंग की अनेक वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है. बदमाश द्वारा लग्जरी वाहन चुराने की भी अनेक वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है. बदमाश की तलाश में यूपी पुलिस के साथ ही राजस्थान पुलिस भी काफी लंबे समय से जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details