जयपुर.राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जयपुर के अजमेरी गेट स्थित यादगार में यातायात पुलिस और निजी संस्थान की ओर से सड़क दुर्घटनाओं में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान आमजन को यातायात नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया गया. इसके अलावा लोगों को नुक्कड़-नाटक के माध्यम से जागरूक कर यातायात नियमों की पालना करने की अपील की गई.
सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों के परिजन भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सड़क दुर्घटना में घायल परिजनों ने पुलिस अधिकारियों को अपनी आर्थिक पीड़ा से भी अवगत करवाया. वहीं, एक मृतक की पत्नी ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश को अपने बच्चों और घर की समस्याएं बताकर मदद की गुहार लगाई. एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने महिला को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. साथ ही बच्चों की पढ़ाई और आर्थिक समस्या के समाधान के लिए भी विश्वास दिलाया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने आमजन से अपील की है कि कभी भी शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं और गाड़ी में सीट बेल्ट लगाकर ही बैठे. इसके अलावा मोटरसाइकिल चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें. यातायात नियम का पालन करने से अधिकतर सड़क हादसे रोके जा सकते हैं. सड़क दुर्घटनाओं में मृत लोगों के परिवार के दुख और भावनाओं को देखकर सभी अपने लोगों को बचाएं.