जयपुर. ब्लैकमेलिंग के मामले में दो कथित पत्रकारों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मामले में अहम कड़ी माने जाने वाली डॉ शोभा तोमर को भी गिरफ्तार कर लिया है. खास बात ये है कि, शोभा तोमर निम्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. बीएस तोमर की पत्नी है और उनके पति ने ही अपनी पत्नी सहित अन्य 12 लोगों के खिलाफ अशोक नगर पुलिस थाने में शिकायत दी थी.
दरअसल मुस्तगीस डॉ. बीएस तोमर तोमर को दर्ज यौन शोषण के फर्जी मुकदमे में फंसाकर 15 से 20 करोड़ रुपए के अवैध वसूली की मांग करने का इन पर आरोप है. मामले में एक दिन पूर्व कथित पत्रकार पूरण सिंह राव और वीर सिंह पहले ही गिरफ्तार हो चुके है तो वही आज शोभा तोमर को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इन आरोपियों पर आरोप है कि, इन्होंने बलबीर तोमर की कथित पीड़िता व प्रकरण के परिवादी के मध्य हुए सहमति से संबंधों की गोपनीय वीडियो बनाई गई और घटना के करीब 5 माह बाद बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराकर उद्यापन करने के लिए परिवादी को फंसाकर करोड़ो रुपए की मांग की गई.