राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अयोध्या फैसला: जयपुर में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाला व्यक्ति गिरफ्तार - जयपुर न्यूज

अयोध्या विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद जयपुर पुलिस ने शांति बनाए रखने के सभी बंदोबस्त किए हैं. वहीं एक व्यक्ति द्वारा फैसले के विरोध में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

जयपुर न्यूज, JAIPUR NEWS

By

Published : Nov 9, 2019, 5:17 PM IST

जयपुर.शनिवार को अयोध्या विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद राजधानी में एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर की. इस पर पुलिस कमिश्नरेट कि सोशल मीडिया विंग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना विद्याधर नगर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट के बारे में साइबर क्राइम थाना पुलिस को सूचना दी. तब साइबर क्राइम थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

मामला विद्याधर नगर थाना इलाके में रहने वाले केशव अरोड़ा नामक व्यक्ति ने 5 मिनट का एक भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केशव अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया. लेकिन, पुलिस की सतर्कता के चलते तुरंत ही उस पोस्ट को डिलीट कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ेंः एक Psycho caller: 600 से अधिक महिलाओं और युवतियों को कॉल और मैसेज भेजकर परेशान करने वाला युवक गिरफ्तार

अयोध्या पर फैसले के बाद अभय कमांड सेंटर से पूरे शहर पर कड़ी नजर

अयोध्या विवाद मामले पर फैसला आने के बाद जयपुर पुलिस अभय कमांड सेंटर के माध्यम से शहर के चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी अभय कमांड सेंटर के जरिए शहर के तमाम प्रमुख चौराहों, धार्मिक स्थल और भीड़भाड़ वाले स्थान पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही संदिग्ध लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है.

अयोध्या विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

अयोध्या विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने अभय कमांड सेंटर पहुंच सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अभय कमांड सेंटर के माध्यम से शहर के तमाम प्रमुख चौराहे, धार्मिक स्थल, भीड़भाड़ वाले स्थान और इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए.

जहां पुलिस के जवानों की मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके साथ ही अभय कमांड सेंटर में तैनात किए गए पुलिसकर्मी शहर में लगे हुए तमाम सीसीटीवी कैमरों के जरिए मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं पुलिस के अधिकारियों और विभिन्न संगठन के लोगों ने आम जनता से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करने और साथ ही शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details