जयपुर.राजधानी जयपुर में पुलिस ने तीन थाना इलाकों में सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज वायरल करने और अफवाह फैलाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. राजधानी जयपुर की गलता गेट थाना पुलिस ने सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और शांति भंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने मामले में गलता गेट इलाके से करीम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और लोगों को उकसाने का आरोप है. जिसे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया.
वहीं राजधानी जयपुर की आमेर थाना पुलिस ने व्हाट्सएप ग्रुप में धर्म विशेष के खिलाफ मैसेज वायरल करने पर नाई की थड़ी निवासी अब्दुल कवी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल फोन चेक किया तो उसमें व्हाट्सएप ग्रुप में सांप्रदायिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाली पोस्ट सेव थी.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम के शिष्य शिवा और प्रकाश को दी राहत, सरकार और पीड़िता की याचिका खारिज
वहीं, जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने भी व्हाट्सएप ग्रुप में धर्म विशेष के खिलाफ मैसेज वायरल करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जयपुर पुलिस को पंकज जोशी नाम के व्यक्ति द्वारा सांप्रदायिक भावनाओं को हाथ पहुंचाने वाली पोस्ट वायरल करने की सूचना मिली थी.
जिस पर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर शास्त्री नगर इलाके से पंकज जोशी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के मोबाइल फोन के व्हाट्सएप ग्रुप में सांप्रदायिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाली पोस्ट वायरल होना पाया गया. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के फोन भी जप्त कर लिए.
फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं, पुलिस की स्पेशल टीम इलाके में निगरानी बनाए हुए हैं, ताकि किसी तरह से कोई अफवाह ना फैलाएं. साथ ही सोशल मीडिया पर किसी तरह का कोई भड़काऊ मैसेज वायरल नहीं किया जाए. ताकि शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनीं रहे.