जयपुर.जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने छैमार गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने हत्या- लूट और डकैती के वांछित इनामी बदमाश समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने मानसरोवर थाना, मुहाना और शिप्रा पथ थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दबिश देकर आरोपियों को दबोचा है. सर्च अभियान के दौरान 54 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, जयपुर शहर में लूट, डकैती और चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए शहर की कच्ची बस्तियों और खानाबदोश के डेरो पर सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान पुलिस की टीम को छैमार गिरोह को ट्रेस करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है.
पढ़ें:भिवाड़ी में दिल्ली के दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, करीब 3 हजार वारदात में शामिल...70 बार जेल गए
जयपुर शहर के न्यू आतिश मार्केट और शिप्रा पथ के बीच कब्रिस्तानों के पास एक बड़ी कच्ची बस्ती और बड़ी संख्या में डेरे लगाकर खानाबदोश टाइप के लोग रह रहे थे. जिनके बारे में सूचना मिल रही थी कि यहा कई वांछित खूंखार अपराधी छुपकर फरारी काट रहे हैं. सीएसटी प्रभारी खलील अहमद के नेतृत्व में मानसरोवर, मुहाना और शिप्रा पथ पुलिस टीम ने दबिश देकर 54 लोगों से पूछताछ की. जिनमें 9 अपराधी छैमार गिरोह के गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें 25000 रुपए का इनामी बदमाश साहिब खान गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी आदिल उर्फ शेर खान, साहिब उर्फ सैफ अली, करीम खान, मादिल उर्फ मोहिन खान, सावेश खान, माजिद अली, आमिर उर्फ जाहिर, शाहिद खान, नदीम उर्फ बॉबी को गिरफ्तार किया है.