जयपुर.राजधानी की शिप्रापथ थाना पुलिस ने शनिवार को विदेश में नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की (Fraud in pretext of Job in Jaipur) ठगी करने वाले दंपती को नोएडा से गिरफ्तार किया है. ठग दंपती को जयपुर लाया गया है. जहां दोनों से प्रकरण को लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि अप्रैल माह में मानसरोवर क्षेत्र में आरोपी दंपती ने विदेश में नौकरी लगाने के लिए एक फर्म शुरू किया. ठग अनुराग शर्मा और अनीता शर्मा ने पढ़े-लिखे युवकों को नीदरलैंड और यूरोप भेज कर विभिन्न कंपनी के वेयरहाउस में सुपरवाइजर की नौकरी लगाने का झांसा दिया. ठगों के झांसे में आकर एक महिला ने अपने पति के साथ दंपती से उनके घर पर मुलाकात की और अपने तीन भाइयों और दो देवरों की विदेश में नौकरी लगाने की इच्छा जाहिर की.
पढ़ें. Fraud Of lakhs In Jodhpur: पति को बर्थडे सरप्राइज देने के चक्कर में लाखों गंवा बैठी पत्नी
नौकरी लगाने की एवज में प्रतिव्यक्ति मांगे एक लाख:दंपती ने परिवादी को अपनी बातों में फंसा लिया और विदेश में (Fraud Couple arrested From Noida) नौकरी लगाने के नाम पर प्रति व्यक्ति 1 लाख रुपए की फीस लगने की बात कही. इसके बाद दंपती ने परिवादी से 5 लोगों की विदेश में नौकरी लगाने के लिए 5 लाख रुपए ले लिए. इसके साथ ही परिवादी से 45 हजार रुपए की राशि अलग से ली गई, जिसे बाद में रिफंड करने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद दंपती ने परिवादी को 23 मई को संपर्क करने के लिए कहा.
जब 23 मई को परिवादी ने दंपती से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका नंबर बंद आया. जब परिवादी अपने पति के साथ दंपती के घर पहुंची तो वहां पर ताला लगा हुआ मिला. आसपास से मालूम करने पर पता चला कि दंपती कुछ दिनों पहले ही किराए का मकान खाली कर वहां से जा चुके हैं. इसके बाद परिवादी ने शिप्रापथ थाने पहुंच ठग दंपती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई.
पढे़ं. Fraud cases in Jaipur: विदेश में रेस्टोरेंट खोलने, बीएसएफ में नौकरी लगाने और निवेश के नाम पर लोगों से की गई लाखों की ठगी
पूर्व में दर्ज मिले ठगी के 3 प्रकरण:पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी अनुराग शर्मा और अनीता शर्मा के खिलाफ पूर्व में भी ठगी के 3 प्रकरण दर्ज हैं. जिसमें 2 प्रकरण शिप्रापथ थाने में तो वहीं एक प्रकरण एसओजी थाने में दर्ज पाया गया. ठग दंपती को जयपुर पुलिस के साथ ही एसओजी की टीम भी तलाश रही थी. शुक्रवार को जयपुर पुलिस ठग दंपती के नोएडा में होने की सूचना मिली. जिस पर तुरंत टीम ने नोएडा पहुंच ठग दंपती को गिरफ्तार कर लिया.
शेयर मार्केट में हानि होने पर शुरू किया ठगी का खेल:गिरफ्तार पति-पत्नी से पूछताछ में पता चला कि ठग दंपती पूर्व में शेयर मार्केट का काम किया करते थे. जिसमें उन्हें काफी नुकसान हुआ. इसके चलते उनपर काफी कर्ज भी हो गया. इसके बाद ठग दंपती ने पढ़े लिखे युवाओं को विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का खेल शुरू किया. ठग दंपती अब तक मध्य प्रदेश, गुजरात, नोएडा, नई दिल्ली और राजस्थान में अनेक युवाओं को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं. ठग दंपती पैसा बटोर रातों-रात शहर छोड़कर फरार हो जाते थे. दूसरे शहर में जाकर वहां पर नए सिरे से अपनी ठगी का खेल शुरू करते थे. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.