जयपुर. राजधानी की बनीपार्क थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए खुद को मंत्री का ओएसडी बताकर कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम में कर्मचारियों को धमका रहे एक सिरफिरे को गिरफ्तार किया (Jaipur Police Action) है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शिव नारायण जाट को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- Jaipur ACB Action: मालपुरा नगर पालिका का तकनीकी सहायक और दलाल ठेकेदार रिश्वत लेते गिरफ्तार
आरोपी शराब के नशे में कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम पहुंचा और खुद को कभी मंत्री तो कभी विधानसभा अध्यक्ष का ओएसडी बता कर कर्मचारियों पर रौब झाड़ते हुए उन्हें धमकी देने लगा. इस पर जब कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम में मौजूद कर्मचारियों ने आरोपी को आई कार्ड दिखाने के लिए कहा तो वह अभद्र व्यवहार करने लगा. शक होने पर कर्मचारियों ने फर्जी ओएसडी को घेर लिया और बनीपार्क थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी ओएसडी को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई. पुलिस को आरोपी की गाड़ी में शराब भी मिली है, इसके साथ ही आरोपी ने गाड़ी पर गेट पास लगा रखा है जो फर्जी बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करना शुरू किया है. इसके साथ ही आरोपी से बरामद आई कार्ड व अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है. आरोपी किस काम से कलेक्ट्रेट परिसर में आया था और कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम में पहुंचकर कर्मचारियों को किसलिए धमकी दी, इन तमाम तथ्यों के बारे में पुलिस जांच कर रही है.