जयपुर. राजधानी की ज्योति नगर थाना पुलिस (Jaipur Police Action) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही एक 25 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए बाड़मेर से 29 वर्षीय संजय विश्नोई को गिरफ्तार किया है.
आरोपी ने पीड़िता को शादी करने का झांसा दिया और बाड़मेर से जयपुर आकर ज्योति नगर थाना इलाके में एक होटल में बुलाकर तीन से चार बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जब पीड़िता ने आरोपी से शादी करने की बात कही तो कुछ दिन पूर्व आरोपी ने पीड़िता से शादी करने से इनकार कर दिया.