जयपुर.राजस्थान मेंमंगलवार से अनलॉक की प्रक्रिया (Unlock in Rajasthan) के तहत बाजारों के खोलने के समय में छूट दी गई है. सुबह 6 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति दी गई है. जिसके बाद बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी ट्वीट कर लोगों से कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) की पालना करने की अपील की है.
पढ़ें-कृषि कानूनों के खिलाफ शाहजहांपुर टोल पर किसानों का प्रदर्शन, 3 किलोमीटर लंबे जाम से लोग पस्त
अनलॉक की प्रक्रिया (Unlock Process) के तहत बाजार में टूटी भारी भीड़ को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल की पालना कराने के लिए जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने 68 स्पेशल टीम का गठन किया है. ये सभी टीम शहर के अलग-अलग इलाकों में मुख्य बाजार और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर तैनात की गई है.
ढील देते ही बाजारों में टूटे Corona Protocol एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने बाजार के खोले जाने के समय को सुबह 6 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक किया है. आमजन की गतिविधियों को सुबह 6 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक परमिशन दी गई है.
ट्रैफिक रेगुलेशन पर दिया जा रहा ध्यान
जयपुर पुलिस (Jaipur Police) की ओर से शाम 5 बजे तक ट्रैफिक के रेगुलेशन पर ध्यान दिया जा रहा है. बाजार में दुकानदारों और लोगों की ओर से कोविड प्रोटोकॉल की पालना की जा रही है या नहीं, यह चेक करने के लिए 68 स्पेशल टीम बनाई गई है.
पढ़ें-Petrol@100: भीलवाड़ा में पेट्रोल के दामों में लगी आग
स्पेशल टीम यह सुनिश्चित करेगी कि
- बाजार में लोग मास्क पहनकर खरीदारी कर रहे हैं या नहीं
- सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की पालना हो रही है या नहीं
- दुकानदार कोरोना गाइडलाइन की पालना कर रहे हैं या नहीं.
इस दौरान जो भी व्यक्ति गाइडलाइन की अवहेलना करता हुआ पाया जाएगा, उसके खिलाफ स्पेशल टीम (Special team of jaipur) कार्रवाई करेगी.
शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक कड़ी नाकाबंदी
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि शाम 5 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक जयपुर पुलिस शहर के अलग-अलग इलाकों में कड़ी नाकाबंदी करेगी.
- अनुमत श्रेणी के अलावा यदि कोई भी अन्य व्यक्ति बेवजह बाहर घूमता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन (Strict Action) लिया जाएगा.
- ऐसे व्यक्ति के खिलाफ राजस्थान महामारी अधिनियम (Rajasthan Epidemic Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा. साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के तहत चालान काटकर वाहन सीज किया जाएगा.
- जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम और अभय कमांड सेंटर से भी शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.