जयपुर.प्रदेश में हाल ही में घटित हुई सांप्रदायिक तनाव की स्थिति और हिंसा के प्रकरणों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच ने पूरे प्रदेश में 4 से 19 मई तक 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया. 'ऑपरेशन शिकंजा' नाम के इस अभियान के अंतर्गत पूरे प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम देते हुए सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले व सांप्रदायिक हिंसा में लिप्त होने वाले कुल 4582 लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की (Jaipur police action against those who caught in Operation Shikanja) गई. हिंसा भड़काने वाले प्रकरणों में वांछित चल रहे आरोपियों की धरपकड़ की गई और उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया गया.
सीआरपीसी की इन धाराओं में की गई कार्रवाई: एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल खराब करने वाले और सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न करने वाले लोगों के विरुद्ध ऑपरेशन शिकंजा के तहत कार्रवाई की गई है. ऐसे लोग जो पूर्व में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के प्रकरणों में लिप्त रहे हैं, उन्हें पाबंद किया गया. इसके साथ ही लंबे समय से विभिन्न प्रकरणों में वांछित चल रहे बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.