जयपुर.राजधानी जयपुर की जवाहर नगर थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग के मामले में 5 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 33 मोबाइल बरामद किए हैं. आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल और 7600 रुपए नगदी भी बरामद की गई है.
5 शातिर मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार जवाहर नगर थाना पुलिस ने मोबाइल फोन लूटने और मोटरसाइकिल चोरी के मामले में इसरार अहमद उर्फ ईशान, विमल कुमार शर्मा उर्फ बंटी, मोहम्मद अकरम, विजय सोनी उर्फ चोटी और मुस्तफा खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि अकरम और विमल चोरी के माल को बेचने के लिए जवाहर नगर के आसपास पार्क में किसी व्यक्ति से मिल रहे हैं.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से चोरी के मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं. इसके साथ ही एक धारदार चाकू भी बरामद किया गया है. आरोपियों ने जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में चोरी की वारदातें करना कबूल किया है.
पढ़ें-अजमेर पुलिस की कार्रवाई, 96 किलो डोडा पोस्त बरामद...3 आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया कि इलाके में मोबाइल चोरी की बढ़ रही वारदातों को देखते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. पुलिस की स्पेशल टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि जयपुर शहर में अलग-अलग जगह से मोबाइल फोन लूटने और मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अकरम और विमल की गैंग चोरी के माल को मुस्तफा और उसके अन्य साथियों को बेचने के लिए जवाहर नगर के आसपास किसी पार्क में मिल रहे हैं.
सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि पहले भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. चोरी के सामान को मुस्तफा अन्य साथियों को बेचता है. आरोपी चोरी के मोबाइलों को मेवात में ले जाकर बेचते हैं. पुलिस को आशंका है कि चोरी के मोबाइलों का साइबर अपराध में भी उपयोग होता है, इसकी भी जांच की जाएगी.
आरोपियों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में 300 से ज्यादा चोरी और लूट की वारदाते करना कबूल किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे सामने आने की संभावना है.