जयपुर. ट्रैफिक पुलिस राजधानी की जनता को पार्किंग स्थलों की जानकारी देने और पार्किंग स्पेस की जानकारी देने के मकसद से एक एंड्रॉएड ऐप का निर्माण करवा रही है. इस ऐप से लोगों को शहर के अलग-अलग स्थानों में मौजूद पार्किंग स्थलों और वहां पर वाहनों को पार्क करने की जगह की जानकारी मिल सकेगी.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जयपुर ट्रेफिक पुलिस जेडीए के साथ मिलकर इस पार्किंग एंड्राइड ऐप का निर्माण करवा रही है. इस ऐप के जरिए जब भी कोई व्यक्ति राजधानी के अलग-अलग इलाकों में मौजूद पार्किंग स्थलों के बारे में जानकारी लेगा तो उसे वहां पर मौजूद पार्किंग स्पेस की जानकारी भी दी जाएगी.