जयपुर.प्रदेश की लोक संस्कृति और हेरिटेज पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करती है. जिसके चलते यूनेस्को ने इसको वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल भी किया है. अब इसकी खूबसूरती दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस के दिन आयोजित होने वाले समारोह में भी देखने को मिलेगी. इस परेड में इस बार राजस्थान की झांकी को रक्षा मंत्रालय की हाई पावर कमेटी की ओर से अप्रूवल मिल गई है. पिछले कुछ साल से राजस्थान की हेरिटेज प्रतिनिधित्व के रूप में नजर नहीं आ रही थी, लेकिन इस बार परकोटे का खूबसूरत डिजाइन रक्षा मंत्रालय की हाई पावर कमेटी को काफी पसंद आया है. जिसके चलते 26 जनवरी को पूरी दुनिया के लोग गुलाबी शहर के इस परकोटे की खूबसूरती और प्रदेश की समृद्ध लोक संस्कृति व इतिहास से रूबरू हो सकेंगे.
संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि शहर के परकोटे की झांकी को अप्रूवल मिल गया है, जो 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ पर निकलेगी. राजस्थान के लिए यह गौरव की बात है और इससे प्रदेश के कल्चर हेरिटेज और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इस बार अच्छी डिजाइन और सब्जेक्ट के चलते विभिन्न राज्यों की झांकी के बीच राजस्थान की झांकी को शामिल किया गया है. झांकी की 2डी डिजाइन शहर के वरिष्ठ कलाकार हरशिव शर्मा और जोधपुर के वागाराम चौधरी ने बनाई और फिर 3डी डिजाइन हरशिव ने बनाई थी, जिसे रक्षा मंत्रालय की ओर से मंजूरी मिल गई है.
पढ़ें- मैं जीना चाहती हूं...बीमार हर्षिता को इलाज के लिए मदद की दरकार