जयपुर.प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि राज्य की पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव माह जनवरी-फरवरी, 2020 में होने हैं. ऐसे में इसकी नामावलियों के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.
पंचायती राज संस्थान आम चुनाव-2020 निर्वाचक नामावलियों का कार्यक्रम जारी बता दें कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 4 दिसंबर, 2019 को होगा, जबकि नामावलियों का वार्डों या मतदान केंद्रों पर पठन 7 दिसंबर को किया जाएगा. श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि नामावलियों से जुड़े दावे और आक्षेपों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर होगी. नाम जुड़वाने या किसी भी तरह के संशोधन के लिए विशेष अभियान की तिथियां 7 और 8 दिसंबर रहेगी. दावे और आक्षेपों के निस्तारण 20 दिसंबर तक हो सकेगा. पूरक सूचियों की तैयारी 29 दिसंबर तक होगी, जबकि निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 3 जनवरी, 2020 को किया जाएगा.
पढ़ेंःआरसीए की EGM में 3 जिला संघों को किया गया डिसएफिलेटेड
राजपुरोहित ने कहा कि जिन मतदाताओं की उम्र 1 जनवरी, 2020 को 18 वर्ष पूरी हो रही है और जो संबंधित वार्ड का सामान्य तौर पर निवासी हो, वे मतदाता भी इस मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं. मतदान केन्द्रों पर दावे और आपत्तियां प्रस्तुत करने के लिए विशेष अभियान 7 और 8 दिसंबर को लगाए जाएंगे. इन दिनों में प्रगणक प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे आपत्तियों के आवेदन प्राप्त करेंगे.
पढ़ेंःजयपुर: आरसीए की ईजीएम से पहले हंगामा, जिला संघों को गेट पर ही रोका गया
गौरतलब है कि पंचायतराज संस्थाओं के लिए ये मतदाता सूचियां विधानसभा निर्वाचन नामावली का डेटाबेस के आधार पर तैयार की जाएंगी. ऐसे मतदाता जिनका नाम विधानसभा की मतदाता सूची में नहीं है, वे दावे-आपत्तियों के दौरान अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं.