जयपुर. राजधानी में जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंताओं ने मंगलवार को राजस्थान इंजीनियर्स एकता मंच के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर डीपीसी करने की मांग की. बता दें कि प्रदर्शन कर रहे जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंताओं ने कहा कि कनिष्ठ अभियंता सिविल (डिग्री) से सहायक अभियंता सिविल (डिग्री) पद की अंतिम बार साल 2014-15 को डीपीसी की गई थी. विभाग में साल 2014-15 के बाद पिछले 5 सालों से सहायक अभियंता सिविल (डिग्री) की डीपीसी नहीं की गई है.
जल संसाधन विभाग में कार्यरत 124 नियमित नियुक्त कनिष्ठ अभियंता (सिविल और डिग्री) कार्यरत हैं, जो कि सहायक अभियंता पद की साल 2018-19 की डीपीसी में पदोन्नति के लिए योग्यता रखते हैं और विचरण सीमा के अंदर आ रहे हैं. फिर भी उनकी पदोन्नति नहीं हो पा रही है. कनिष्ठ अभियंताओ ने बताया कि डीपीसी नहीं होने के कारण उन्हें मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ रही है और उनके अधिकारों पर कुठाराघात भी हो रहा है. कनिष्ठ अभियंताओं ने बताया कि राजस्थान के सभी निर्माण विभाग में अभियंताओं की डीपीसी हो चुकी है. जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंताओं की डीपीसी रुकी हुई है.