राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कृषि एवं उद्यान विभाग में अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित, 15 अप्रैल रहेगी अंतिम तारीख - 15 अप्रैल रहेगी अंतिम तारीख

कृषि एवं उद्यान विभाग में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत अनुदान के लिए 1 से 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन ई-मित्र केन्द्र पर या स्वयं की एसएसओ आईडी से ‘राज किसान साथी' पोर्टल (http:rajkisan.rajasthan.gov.in) पर करना होगा.

Agriculture and Horticulture Department, jaipur news
कृषि एवं उद्यान विभाग में अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

By

Published : Mar 31, 2021, 1:52 PM IST

जयपुर.कृषि एवं उद्यान विभाग में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत अनुदान के लिए 1 से 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन ई-मित्र केन्द्र पर या स्वयं की एसएसओ आईडी से ‘राज किसान साथी' पोर्टल (http:rajkisan.rajasthan.gov.in) पर करना होगा. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बयान जारी कर यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन किसानों की ओर से वर्ष 2020-21 के दौरान 'राज किसान साथी' पोर्टल पर आवेदन किया हुआ है, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.

पढ़ें:झालावाड़: महिलाओं से मारपीट प्रकरण में एक्शन में SP, 3 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

उन्होंने बताया कि योजना के लाभार्थियों का चयन सामान्यतः 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर किया जाएगा, लेकिन जहां प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या लक्ष्यों की तुलना में अधिक होगी, वहां लाॅटरी प्रक्रिया से चयन किया जाएगा. कटारिया ने बताया कि वर्ष 2021-22 के लिए निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार चयन के पश्चात पोर्टल पर लम्बित रहने वाले आवेदन पत्रों को वर्ष 2022-23 की लाॅटरी के लिए पात्र माना जाएगा. उन्होंने बताया कि काश्तकार अधिक जानकारी के लिए निकटतम कृषि कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं. साथ ही, किसान काॅल सेन्टर के निःशुल्क दूरभाष नम्बर 18001801551 पर बात कर जानकारी ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details